देवल, ब्यूरो चीफ,चोपन। नागपंचमी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला मैदान बैरियर पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने फीता काटकर किया।
कुश्ती दंगल में नगरवासियों समेत आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दर्शक एकत्रित हुए और पहलवानों के रोमांचक मुकाबलों का आनंद उठाया।
शुभारंभ के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के पारंपरिक खेलों के आयोजन से समाज में आपसी सौहार्द बढ़ता है और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने आयोजकों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक मुन्ना लाल गुप्ता ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि यह दंगल वर्षों से लगातार आयोजित होता आ रहा है और आने वाले समय में इसे और भव्य रूप दिया जाएगा। कार्यक्रम में कई पहलवानों ने अपनी ताकत और दांव-पेंच का प्रदर्शन किया, जिसे देख दर्शक झूम उठे। पूरा माहौल जयकारों और तालियों से गूंजता रहा। इस मौके पर बाबूलाल केशरी, विकास चौबे, रामनरेश चौधरी, ओमप्रकाश, कमलेश अग्रहरि, अशोक गुप्ता, बिहारीलाल इत्यादि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।