देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने असिटेन्ट कमिश्नर एसटी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जीएसटी विभाग के उत्पीडन पर रोक लगाने की मांग किया। जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों को ई मेल के जरिए नोटिस भेजी जा रही है। बाद उनके खाते को सीज कर दिया जाता है। जिसके कारण व्यापारी ग्रेड 1 के यहा अपील नहीं कर पाते। घोषणा होने के बाद भी अभी तक ट्रिब्यूनल की स्थापना न होने के कारण दूसरी अपील भी नहीं कर पा रहे है। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल, जिला महामंत्री राजेश बसल ने कहा कि झांसी के व्यापारी के यहां बीते 10 जुलाई को बकाया वसूली 5000 के लिए स्कूटी जब्त किया गया। इसी तरह 10000 की वसूली के लिए पुराना सोफा जब्त किया गया जो अत्यन्त अशोभनीय है। जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल, युवा व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने कहा कि अपील के द्वारा रिफड़ की बात की जाती है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। अधिकारियों के द्वारा धारा 79 का दुरूपयोग गुडवर्क दिखाने के लिए किया जा रहा है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है। नगर अध्यक्ष आन्नद जायसवाल ने कहा कि सर्वे व छापा के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। सचल दल द्वारा सभी परिपत्र होने के बाद भी छोटी छोटी मानवीय भूल पर पेनाल्टी लगाई जा रही है। मांग किया कि इस तरह की कार्यवाही पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। इस मौके पर प्रकाश केशरी, राजेश सोनी, राजेश जायसवाल, श्याम बाबू, श्यामलाल केशरी, नन्दलाल कुशवाहा, दिनेश गुप्ता, अजय केशरी, अभिषेक केशरी आदि मौजूद रहे।