देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउण्डेशन निधि के माध्यम से जनपद में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने ज्येष्ठ खान अधिकारी से बालू खनन पट्टे के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो ज्येष्ठ खान अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 14 बालू खनन के पट्टे स्वीकृत है, जिस पर जिलाधिकारी ने ज्येष्ठ खान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में मोरम के पट्टों की संख्या कम है, जिसे बढ़ाने की दिशा में कार्य करना चाहिए, जो नियम के अनुसार पात्र हों, उन्हें पट्टे आवंटित किये जाए। उन्होंने कहा कि खनन के माध्यम से राजस्व वसूली में वृद्धि की जाए। इस दौरान उन्होंने अपर जिलाधिकारी (विरा) को निर्देशित करते हुए कहा कि एमएम-11 का दुरूपयोग न होने पाए और इसकी बेहतर ढंग से निगरानी सुनिश्चित की जाए। जिला खनिज निधि के माध्यम से ड्रोन कैमरा खरीदने की कार्यवाही की जाए। ड्रोन कैमरे का उपयोग निर्धारित क्षेत्र में ही किया जाए, जिन खनन क्षेत्रों में गहरे गढ्ढे हैं और पानी भरा है, वहां की खनन पट्टा धारकों को निर्देशित किया जाए कि ऐसे स्थान जिसमें पानी भरा हो
और गहरायी अधिक हों, उससे सम्बन्धित बोर्ड लगाये जाए। जिससे कि होने वाली किसी भी दुर्घटना से बचा जा सकें। उन्होंने कहा कि जिला खनिज फाण्उडेशन न्यास की तरफ से जो प्रस्ताव विकास से सम्बन्धित पहले से स्वीकृत हैं और कार्य प्रारंभ है, उन कार्यों की जाँच कर अग्रिम किश्त के भुगतान की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा जिला खनिज निधि के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण, स्कूल कक्ष का निर्माण, विद्यालय के ऊपर से गये हाई टेंशन तार को हटाने की कार्यवाही व सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर की जाए। जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के माध्यम से होने वाले निर्माण कार्यों से सम्बन्धित बोर्ड भी लगाए जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ला, ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।