कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।आलापुर तहसील क्षेत्र के जहागीरगंज विकासखंड अंतर्गत बरोही पूरा पांडे में बन रहे बाढ़ राहत केंद्र को मुख्य मार्ग से बाढ़ राहत केंद्र के मुख्य द्वार खड़ंजा का निर्माण किया जा रहा है। खड़ंजे के निर्माण में बेहद ही घटिया किस्म की ईट का उपयोग किया जा रहा है। खड़ंजे के निर्माण में लग रही पीली ईट उच्च अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया और तो और घटिया ईट लगाने के उपरांत उस पर मिट्टी डालने का भी काम तेजी से किया जा रहा है। जिससे मार्ग में लगाई गई पीली ईट को ढका जाए । मार्ग में यदि इसी तरह से पीली ईट का उपयोग होता रहा तो शीघ्र ही वह मार्ग अपने यथा स्थिति में लौट जाएगा।
वही इस विषय में खंड विकास अधिकारी से जहागीरगंज से बात करने पर उन्होंने बताया कि खड़ंजे के निर्माण में लगाई गई ईट का कलर सिर्फ पीला है ईट मजबूत है।