आमिर, देवल ब्यूरो ,सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जैतपुर गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक गरीब परिवार की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गयी। भोला नाथ चौहान के सीमेंट की पतरे से बने घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसने पल भर में ही सब कुछ निगल लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक घर में रखे कपड़े, बिस्तर, खाद्यान्न, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित 8 हजार रुपये नकद जलकर पूरी तरह खाक हो चुके थे। गांव के लोगों ने सामूहिक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। इस घटना ने भोलानाथ के परिवार को असहाय कर दिया है। हालत यह है कि परिवार के पास अब पहनने के लिए कपड़े तक नहीं बचे हैं। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान रमेश जायसवाल मौके पर पहुंचकर तत्काल लेखपाल को सूचित किया। पीड़ित परिवार प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगा रहा है।