शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। वाह्य न्यायालय, सैदपुर की नव निर्मित बाउण्ड्री वाल एवं वाटर कूलर का उद्घाटन धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जनपद न्यायाधीश, गाजीपुर द्वारा किया गया। जनपद न्यायाधीश, गाजीपुर द्वारा बताया गया कि वाह्य न्यायालय सैदपुर में आने वाले अधिवक्तागण एवं वादकारियों की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए न्यायालय परिसर की बाउण्ड्री वाल का निर्माण किया गया है। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि वाह्य न्यायालय सैदपुर को भविष्य में जितनी सुविधाएं प्रदान की जा सकती है, उसका हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कक्ष संख्या-1 गाजीपुर एवं अध्यक्ष, उपसमिति आधारभूत संचरना, जनपद न्यायालय गाजीपुर शक्ति सिंह द्वारा यह कहा गया कि वाह्य न्यायालय परिसर एवं जनपद न्यायालय में आधारभूत संरचना के निर्माण में काफी तेज गति से कार्य हो रहा है, निकट भविष्य में मुख्यालय स्थित 16 कक्षीय न्यायालय भवन का निर्माण कर शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त वाह्य न्यायालय सैदपुर में माननीय जनपद न्यायाधीश, गाजीपुर धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कक्ष संख्या-1 शक्ति सिंह तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। उक्त उद्घाटन के अवसर पर सिविल जज, जू०डि० सैदपुर, गाजीपुर अश्वनी कुमार, अपर सिविल जज, जू०डि० अंकित बरनवाल, परगनाधिकारी सैदपुर रामेश्वर, क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार, न्यायालय प्रबन्धक पंकज कुमार मिश्र, अध्यक्ष सैदपुर सिविल बार एसोसियेशन लल्लन सिंह यादव, सचिव लल्लन सिंह, अधिवक्ता सुनील कुमार पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता, अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।
वाह्य न्यायालय सैदपुर की नव निर्मित बाउण्ड्री वाल का जनपद न्यायाधीश ने किया उद्घाटन
जुलाई 29, 2025
0
Tags