देवल, ब्यूरो चीफ,चोपन। आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) की पहल पर रेलवे बोर्ड ने 1800 ग्रेड-पे के रेलकर्मियों को बड़ी राहत देते हुए विभागीय अदला-बदली को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। रेलकर्मी मंडल, जोन या विभाग चाहे कोई भी हो, आपसी सहमति से अपने पदों की अदला-बदली कर सकते हैं। एआईआरएफ के जोनल सचिव ओपी शर्मा ने बताया कि पूर्व के आदेशों की गलत व्याख्या के कारण दो भिन्न विभागों के बीच अदला-बदली को रोका जा रहा था, जिसके खिलाफ फेडरेशन ने पीएनएम की बैठक में
मुद्दा उठाया था। ईसीआरकेयू चोपन वन शाखा के सचिव उमेश कुमार सिंह ने इसे रेलकर्मियों के लिए राहतभरी खबर बताया। उन्होंने कहा कि अब कर्मचारी अपने घर के निकट मंडल या जोन में सेवा देने के लिए स्वेच्छा से विभागीय अदला-बदली कर सकेंगे। इस निर्णय पर एसके सिंह, आरके यादव, एसजे मौर्या, धीरज कुमार, मनोज कुमार, एचआर मिश्रा, राकेश कुमार चौरसिया, कपिल कुमार, विजय कुमार विश्वकर्मा, रोहित कुमार, सुरेन्द्र सुमन, सुजीत कुमार, विकास सिंह, सियाराम पासवान आदि रेलकर्मियों ने फेडरेशन के प्रति आभार जताया।