IND vs PAK WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL) में इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। अब उसका सामना WCL 2025 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान से होना है। ये मैच 31 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाना है, जिससे पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है।
इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले EaseMyTrip ने स्पॉन्सरशिप वापस ले ली है और इसकी वजह ये बताई है कि आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते।
इंडिया चैंपियंस की सेमीफाइनल में एंट्री
इंडिया चैंपियंस ने WCL 2025 के लीग स्टेज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को मात दी। इस मैच में इंडिया को 145 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 13.2 ओवर में ही हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में केवल एक जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई।