देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के रचनपट्टी बालाजी गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब खेत में बने ट्यूबवेल पर एक मजदूर का खून से लथपथ शव मिला। मृतक की पहचान विनय प्रजापति (निवासी हरिपारा, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ) के रूप में हुई है। विनय लंबे समय से गांव के मोती चंद पटेल के घर मजदूरी करता था।
पुलिस के अनुसार, रविवार रात विनय रोज की तरह खाना खाकर ट्यूबवेल पर सोने गया था। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव देखा, जिसका सिर बुरी तरह कुचला हुआ था और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। सूचना मिलते ही रौनापार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। कुछ ही देर में सीओ सगड़ी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयने के बाद जांच शुरू की। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मजदूर की हत्या ईंट से प्रहार कर की गई है। सर्विलांस और फॉरेंसिक टीमें साक्ष्य जुटा रही हैं। दो लोगों पर हत्या का संदेह है, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना से गांव में दहशत का माहौल है, और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।