शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की महिला सभा ने जिलाध्यक्ष विभा पाल के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालयों का मर्जर किये जाने के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और साथ ही में मजदूर सभा ने जिलाध्यक्ष डॉ संजय कन्नौजिया के नेतृत्व में मनरेगा मजदूरों को वर्ष में 300दिनों का कार्य दिवस करने और 600रूपया प्रतिदिन मजदूरी तय करने,श्रम पोर्टल को तत्काल खोलने,पुराने श्रम कानून को बहाल करने और नये श्रम संहिता को समाप्त करने तथा प्राथमिक विद्यालयों का मर्जर रोकने की मांग से सम्बंधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी चन्द्रशेखर यादव को सौंपा।साथ में प्राथमिक विद्यालयों को मर्जर करने का निर्णय निरस्त करने की मांग से सम्बंधित ज्ञापन महिला सभा ने भी उपजिलाधिकारी चन्द्रशेखर यादव महोदय को सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के तानाशाही रवैए के चलते देश प्रदेश का किसान , मजदूर महिला तथा नौजवान भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। प्रदेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से इस प्रदेश का मजदूर और नौजवान रोजगार न मिलने पर अन्य प्रदेशों में पलायन को मजबूर हैं। वहीं पढ़ा लिखा नौजवान रोजगार न मिलने पर अपराध की उन्मुख है। प्रदेश का दुर्भाग्य है कि प्रदेश सरकार पांच हजार प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर जनता को मधुशाला की सेवा दे रही है।और धार्मिक मेलों व मंदिरों पर बजट बढ़ाने का काम कर रही है। यह सरकार पूरी तरह से गरीब विरोधी साबित हो रही है। इस सरकार को गरीबों की समस्याओं से कुछ भी लेना देना नहीं है।यज्ञ सरकार केवल पूंजीपतियों के हित संरक्षित करने में व्यस्त हैं। इस विरोध प्रदर्शन में महिला सभा की डा. सीमा यादव,राष्ट्रीय सचिव रीता विश्वकर्मा, बिन्दु बाला बिंद, रीना यादव, पूजा गौतम, अनिता यादव, कंचन रावत मुख्य रूप से उपस्थित थीं तथा मजदूर सभा की ओर से जमुना यादव, आजाद राय, आजाद कन्नौजिया,साहब यादव, रामबदन यादव, राहुल कन्नौजिया, धीरेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।
भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सेवा में व्यस्त, गरीब हुए दुश्मन- गोपाल यादव
जुलाई 22, 2025
0
Tags