युवा कप्तान शुभमन गिल की टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है और अगर उसे सीरीज जीतना है तो फिर बुधवार से मैनचेस्टर में शुरू हो रहे चौथे मुकाबले में हर हाल में विजय पताका फहरानी होगी। इसके लिए जरूरी है कि टीम इंडिया अपनी कमी को दूर करे। वो कमी जो उसे पहले भी नुकसान पहुंचा चुकी है।
भारत को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। एजबेस्टन में भारत ने वापसी की थी और सीरीज 1-1 से बराबर करा ली थी। फिर आया लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच जहां भारत के हिस्से जीत आते-आते रह गई। अब उसे चौथे मैच में जीत चाहिए क्योंकि ये मैच अगर ड्रॉ भी रहता है तो फिर भारत की जीत की संभावना बिल्कुल खत्म हो जाएंगी।