भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। चोट के कारण भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिले। करुण नायर की जगह साई सुदर्शन, नीतीश रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर और आकाश दीप के स्थान पर अंशुल कंबोज ने टेस्ट डेब्यू किया।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग 11 में शामिल करने के भारतीय टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठाया है और टेस्ट क्रिकेट में 'टुकड़ों में बंटवारा' वाले रवैये पर तीखा कटाक्ष किया है।
एक्सपर्ट की जरूरत होती है
रेड्डी की चोट के बाद भारत ने ठाकुर को टीम में शामिल किया, लेकिन सिद्धू इससे संतुष्ट नहीं थे। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा, "अगर शार्दुल आठवें नंबर पर अर्धशतक भी बना लेते हैं, तो भी वनडे क्रिकेट में गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको हमेशा एक्सपर्ट की जरूरत होती है। अगर आप शार्दुल को 8वें नंबर पर गेंदबाज के रूप में ला सकते हैं, तो मैं मानूंगा कि यह सही सिलेक्शन है।"