देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर विकास खंड के राजस्व ग्राम अवई में रेलवे विभाग द्वारा पटरी के दोनों तरफ कटीले तार से घेराबंदी कर किसानों, बच्चों और मजदूरों के वर्षों पुराने पैदल रास्ते को बंद कर दिया गया था। इसे लेकर रेलवे के आइजीआरएस पोर्टल पर संभ्रांत ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताते चलें कि रेलवे के दोहरीकरण के चलते रेलवे द्वारा पिलर करके तार फेंसिंग और बाउंड्री वॉल करने से कई गांवों का रास्ता अवरुद्ध हो गया था। पीड़ित ग्रामीणों ने आईजीआरएस पीएम रेल मंत्रालय और रेलवे डीआरएमओ पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के पश्चात पीडब्ल्यूडी के संदीप कुमार यादव और रवि कुमार मौर्या ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ निरीक्षण किया और उचित कार्रवाई के लिए रेलवे से वार्तालाप कर समस्या निस्तारण के लिए बात कही। इस मौके पर ग्रामीण सत्यदेव पांडेय, इंद्रदेव, रामप्रसाद पाल, अवधेश, निखिलेश, रमेश पाल, भूषण सोनकर आदि मौजूद रहे।