दिनांक 13.02.25 को आवेदक/पीड़ित मो0 इमरान पुत्र मो0 इस्लाम निवासी मझभीटा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के बैंक आफ इण्डिया के खाते से बिना आवेदक की जानकारी के 70,500 रूपये कट गया। आवेदक द्वारा पैसे कटने की जानकारी हेने पर उसी दिन साईबर हेल्प लाइन नं0 1930 के माध्यम से शिकायत सं0 3310225xxxxxxx पंजीकृत करवाया गया था। जिसके बाद NCRP पोर्टल के माध्यम से फ्राड के सभी 70,500 रूपये पैसै फ्राडस्टर के एक्सिस बैंक के देवास मध्यप्रदेश में स्थित एकाउन्ट में होल्ड करावा दिया गया।
उक्त शिकायत पर थानाध्यक्ष हिरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए योगेन्द्र यादव द्वारा आवेदक के माध्यम से मा0 न्यायालय द्वारा फ्राड के पैसे वापस करने के संबन्ध में कोर्ट आर्ड जारी करवाया गया। तत्पश्चात संबन्धित बैंक मैनेजर/बैंक नोडल से संपर्क कर आवेदक के खाते में साइबर फ्राड के सभी 70,500 रूपये दिनांक 21.07.25 को वापस कराया गया। जिसपर आवेदक द्वारा पुलिस के प्रति आभार प्रगट किया गया।