शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त अनुमति व पत्र के अनुपालन में अंडर 23 (पुरुष) के चयनित खिलाड़ियों का जोनल ट्रायल गाजीपुर स्थित जी.डी.सी.ए. ग्राउंड, स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पीर नगर टेलीफोन एक्सचेंज के बगल में ) में शुरू हुआ | उन्होंने बताया कि एक दिन पूर्व हुए वर्षा को देखते हुए इस जोनल ट्रायल के लिए गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम पूरी तरह से मैदान पर तैयार थी | आज का ट्रायल प्रातः 06:45 बजे से शुरू किया गया | इस जोनल ट्रायल में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत चयनकर्ता वरिष्ठ रणजी खिलाडी कमलकांत कनौजिया द्वारा प्रतिभागी खिलाडियों को बारीकी से मूल्याङ्कन किया गया | पिछले रात में हुए वर्षा से पिच को बचाने के लिए पिच को पहले से ही कवर कर दिया गया था | आज प्रातः 06:45 बजे शुरू हुए ट्रायल में गाजीपुर (गाजीपुर, बलिया, मऊ) जनपद के अतिरिक्त इलाहाबाद (इलाहाबाद, मिर्ज़ापुर, चित्रकूट एवं भदोही), जौनपुर, आजमगढ़ एवं सोनभद्र के खिलाड़ियों का ट्रायल मूल्याङ्कन किया गया | किन्तु 11:30 बजे से पुनः बारिश के शुरू होने के कारण ट्रायल प्रक्रिया को रोकना पड़ गया | जिसके कारण गोरखपुर देवरिया तथा वाराणसी (वारणसी एवं चंदौली) के चयनित खिलाड़ियों का ट्रायल नहीं हो सका | उन्होंने बताया कि बारिश से बाधित हई गोरखपुर, देवरिया तथा वाराणसी (वारणसी एवं चंदौली) के खिलाड़ियों का ट्रायल आगामी 29 जुलाई 2025 को गाजीपुर स्थित जी.डी.सी.ए. ग्राउंड, स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पीर नगर टेलीफोन एक्सचेंज के बगल में ) में उसी ग्राउंड में कराया जायेगा जिसका रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 07:30 बजे होगा | सभी खिलाडी नियत समय प्रातः 07:30 बजे से पूर्व उपस्थित होना सुनिश्चित करें | जोनल ट्रायल के चयनकर्ता कमलकांत कनौजिया ने बताया कि बरसात से मौसम को देखते हुए गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा पिच की सुरक्षा के लिए सभी तैयारियाँ की गयी थीं | बेहतर शुरुआत के बाद बारिश के कारण ट्रायल प्रक्रिया को रोकना पड़ा | बारिश में मौसम में ट्रायल के लिए किये गए सभी प्रबंध के लिए गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सी.पी.सी. अध्यक्ष वैभव सिंह, रंजन सिंह, शहंशाह खान, संतोष पाठक व उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर में जोनल ट्रायल कराना उनकी संस्था के ऐतिहासिक क्षण है | इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया | सम्पूर्ण ट्रायल के दौरान चयनकर्ता कमलकांत कनौजिया, गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह, के अतिरिक्त प्रकाश चन्द्र राय, मो० आरिफ, रंजन सिंह एवं आयोजन समिति के सदस्य संतोष पाठक, शहंशाह खान, रोहित जयसवाल, निखिल जयसवाल, राशिद अहमद आदि उपस्थित थे |
गाजीपुर में शुरू हुआ अंडर 23 का जोनल क्रिकेट ट्रायल – संजीव कुमार सिंह
जुलाई 25, 2025
0
Tags