देवल संवाददाता,मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस में लगे सील पैक ताले को खुलवाया गया। इसके उपरांत ईवीएम/वीवीपैट की मशीनों के रख रखाव की स्थिति का जायजा भी लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस के चारों तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरो की सक्रियता,कंट्रोल रूम,कक्षवार विद्युत आपूर्ति,खिड़कियों एवम् रोशनदानों को सुरक्षित रखने के उपायो सहित अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया। उन्होंने वेयरहाउस के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से वाह्य सुरक्षा व्यवस्था की अनवरत निगरानी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने सुरक्षा गार्ड्स की शिफ्ट वार तैनाती सहित वेयरहाउस की अन्य सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी सत्यप्रिय सिंह,भारतीय जनता पार्टी से सुनील यादव,इंडियन नेशनल कांग्रेस से रामकरण यादव,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि अब्दुल,बहुजन समाज पार्टी से गोरखनाथ, समाजवादी पार्टी से रामधनी चौहान, आम आदमी पार्टी से अवधेश मौर्या तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी ने ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का किया गया अंतरिक निरीक्षण
जून 20, 20251 minute read
0
Tags