कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत गढ़वल बाजार में दुकानदार ने उधार मिठाई देने से मना कर दिया जिस कारण दबंगों ने दुकानदार को मारपीट कर मरणासन्न कर दिया जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस की शिथिलता के कारण दबंगों के हौसले बुलंद हैं और दबंग पीड़ित के परिजनों को धमका रहे हैं और पुलिस मामले में मूक दर्शक बनी हुई है। प्राप्त विवरण के अनुसार कल सुबह गढ़वल चौराहे पर दुकानदार गणेश मौर्य से गांव के ही मनीष पुत्र विभीषण यादव ने उधार मिठाई देने को कहा तो दुकानदार ने मना कर दिया। कुछ देर बाद मनीष गांव से पिंटू, धर्मेन्द्र, शुभम के साथ दुकान पर पहुंचकर दुकान में तोड़ फोड़ करते हुए गणेश मौर्य को जमकर पीटा दबंगों के आतंक से लोग भयभीत हो गए। परिजनों एवं अन्य लोगों ने किसी तरह पीड़ित को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया और चारो लोग गाली गलौज धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित के पुत्र आकाश ने घायल पिता को अस्पताल भिजवाया जहां उनका गम्भीर अवस्था में इलाज चल रहा है। पुलिस आकाश के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर मूक दर्शक बनी हुई है और दबंगों के हौसले बुलंद हैं।