देवल संवाददाता,आजमगढ़ । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 20वी वाहिनी पीएसी आजमगढ़ में सेनानायक सुशील कुमार शुक्ला (आईपीएस) के उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात वाहिनी के पूर्व शिविरपाल विजय कुमार यादव का प्रतिसार निरीक्षक जीआरपी झांसी के पद स्थानांतरण होने के दृष्टिगत विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेनानायक द्वारा शिविरपाल विजय कुमार यादव के उज्जवल भविष्य की कमाना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं के साथ बधाई दी गई। इस अवसर पर शिविरपाल अमरनाथ यादव, प्रधानलिपिक रणजीत सिंह,सहायक शिविरपाल सुन्दर, सूबेदार मेजर बीजेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।