शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक *09.06.2025* को म0उ0नि0 पल्लवी सिंह मय हमराह द्वारा *मु0अ0सं0 218/25 धारा 109(1)/118(1)/61(1) बीएनएस* से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. हृदयनारायन पुत्र गिरजा खरवार 2. आदित्य खरवार पुत्र हृदयनारायण खरवार 3. 01 नफर बाल अपचारी निवासीगण शेख अहमदपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को डाही पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बीएनएस से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त व 01 बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार
जून 09, 2025
0
Tags