शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर।जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में रायफल क्लब कलेक्टेªट सभागार, गाजीपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आने वाले कार्यक्रमों एवं उनके शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किये जाने तथा प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में जनपद में संचालित 14 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में से 07 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयोें में हो रहे छात्रावास भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था को अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए भवनों के हैण्डओवर किये जाने की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में संचालित 2266 परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जिन विद्यालयों में विद्युतीकरण की कार्यवाही पूर्ण नहीं हो सकी है, उनको अतिशीघ्र बिजली की व्यवस्था से युक्त करते हुए रिपोर्ट 01 सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
विकासखण्ड सदर में प्रस्तावित मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय, लावां तथा मुख्यमंत्री माडल कम्पोजिट विद्यालय विकाखण्ड मनिहारी के निर्माण की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यदायी संस्था को कार्य शुरू कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स को शत-प्रतिशत संतृत्त कराये जाने हेतु यथा आवष्यक कार्यवाही करते हुए विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं एवं गैप एनालिसिस तथा 31 पैरामीटर्स पर संतृप्तीकरण की कार्यवाही को पूर्ण किये जाने के निर्देश बैठक में प्रदान किये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के साथ-साथ जनपद स्तर के समस्त अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड षिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एस0आर0जी0 इत्यादि उपस्थित रहे।