देवल संवाददाता,अशोक ठाकुर, कोपागंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के मूंग मांस में बुधवार को सुबह दस बजे करीब चार पहिया वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।गंभीर हालत देखते हुए डाक्टर ने युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि बाइक पर बैठी महिला व एक बच्चा घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया। बुधवार को सुबह करीब दस बजे बाइक पर एक महिला बच्चे के साथ बाइक से आ रही थी। इसी दौरान मूंग मांस के पास अचानक बाइक बोलेरो के चपेट में आ गया। जबतक लोग कुछ समझ चीख-पुकार सुनकर कर वहां पर मौजूद लोग दौड़े पड़े।और घायलों को किसी तरह उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज पहुंचाया। जिसमें आशिष राजभर 17 वर्ष निवासी जोगी बीर पुर को गंभीर हालत देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि बाइक पर बैठी घायल महिला और एक बच्चे की प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया।