देवल संवाददाता,आजमगढ़। आजमगढ़ पब्लिक स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में जो कदम उठाया है, वह सिर्फ एक फैसला नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक मिसाल है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में स्कूल के प्रबंधक CA नोमान सर ने यह जानकारी दी कि हाई स्कूल में 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं की स्कूल फीस और ट्रांसपोर्ट फीस (यदि वे आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं) पूरी तरह माफ कर दी गई है। इतना ही नहीं, जिन होनहार बच्चों ने इतने अच्छे नंबर किसी और स्कूल से हासिल किए हैं और अब आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनकी भी फीस माफ करने का ऐलान किया गया है। हालांकि उन्हें ट्रांसपोर्ट चार्ज देना होगा, लेकिन स्कूल के फाउंडर और चेयरमैन शाह आलम गुड्डू जमाली ने यह भी कहा है कि अगर किसी परिवार को ट्रांसपोर्ट शुल्क देने में दिक्कत है, तो उन्हें सीधा सूचित किया जाए—संभव है कि वह भी माफ कर दिया जाए। यह सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि मेहनत करने वाले छात्रों को सम्मान देने का एक बेहतरीन तरीका है। ऐसे फैसले ही किसी समाज को आगे बढ़ाते हैं। गुड्डू जमाली का यह कदम आजमगढ़ ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा है।
आज जब शिक्षा दिन-ब-दिन महंगी होती जा रही है, तब ऐसे फैसले न केवल अभिभावकों के बोझ को कम करते हैं, बल्कि मेहनती और प्रतिभाशाली छात्रों के हौसले भी बुलंद करते हैं। आजमगढ़ पब्लिक स्कूल ने वाकई आजमगढ़ का नाम रौशन किया है।