देवल संवाददाता,आजमगढ़। जनपद के सिधारी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन बेचने के मामले में मुख्य अभियुक्त अभिनव सिंह उर्फ मन्टू सिंह को गिरफ्तार किया है। अभिनव पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर नरहन खास निवासी निर्भय सिंह से 35 लाख रुपये ऐंठ लिए और फर्जी खतौनी की नकल देकर जमीन का बैनामा नहीं किया।
पुलिस के अनुसार, 7 मई 2025 को निर्भय सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अभिनव सिंह, उनकी पत्नी ऋतिका सिंह, साक्षी सिंह और अनुग्रहण नारायण सिंह ने मिलकर छल-कपट से जमीन बेचने के नाम पर उनसे 35 लाख रुपये लिए। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत के आधार पर सिधारी थाने में मुकदमा संख्या 216/2025 के तहत धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 504 और 506 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच कर रहे मूसेपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने 15 मई को सुबह 7:10 बजे हाइडिल चौराहे के पास से अभिनव सिंह (34 वर्ष), निवासी शांति मठ, तिवारीपुर, सिधारी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।