आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। एक बार फिर जौनपुर की प्रतिभा ने साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। जिले के प्रतिष्ठित सेंट पैट्रिक्स स्कूल से सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा (2024-25) में कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियों के वर्ग में टॉप करने वाली फरवा इकबाल ने जिले का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है।
बलुआघाट निवासी फरवा इकबाल ने अपनी कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया। उनकी सफलता से परिवार, स्कूल और पूरे जौनपुर जिले में खुशी की लहर है। फरवा के शानदार प्रदर्शन ने यह भी दिखा दिया है कि बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, बस जरूरत है सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास की।
फरवा ने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल का भरपूर सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि वह आगे चलकर कॉर्पोरेट लॉ या अकाउंटिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं और देश के लिए कुछ विशेष करना चाहती हैं।
स्कूल प्रबंधन ने की प्रशंसा
सेंट पैट्रिक्स स्कूल के प्राचार्य ने फरवा को स्कूल का गौरव बताते हुए कहा, "हमारी छात्रा ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है। फरवा जैसी मेधावी छात्राएं आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा हैं।"
परिजनों में हर्ष, मोहल्ले में खुशी का माहौल
फरवा की इस उपलब्धि से बलुआघाट मोहल्ले में जश्न जैसा माहौल है। परिजनों का कहना है कि फरवा शुरू से ही पढ़ाई में गंभीर रही हैं और अपनी सफलता के लिए दिन-रात मेहनत की है।