शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक *21.05.2025* को थानाध्यक्ष सादात मय हमराह द्वारा अभियुक्त *मनीष यादव पुत्र सुभाष यादव* निवासी ग्राम बघरा अव्वल थाना तरवा जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष के पास से थाना अन्तर्गत पचई पट्टी से बिजरवा के मध्य लूटी गयी 01 अदद सिकडी(चेन) व घटना कारित में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमन्चा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा एक अदद मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस के साथ *बरेहता पुलिया* से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 62/2025 धारा 309(4) बी0एन0एस0* का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।