देवल संवाददाता, आजमगढ़। एसपी ट्रैफिक ने 15 दिवसीय अभियान (निजी वाहनों को व्यवसायिक वाहन के रूप में प्रयोग करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही) के सम्बन्ध में की गोष्ठी । दिनांक 24.05.2025 को हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में *विवेक त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात* द्वारा यातायात पुलिस में नियुक्त उ0नि0 यातायात व मु0आ0 यातायात की पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी की गयी ।
अपर पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा शासन के निर्देश के अनुसार जनपद में घटित सड़क दुर्घटना में 50 प्रतिशत की कमी लाये जाने हेतु प्रवर्तन , यातायात जागरूकता व अन्य आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में बिना परमिट व किसी प्रकार डग्गामार वाहन संचालित न हो पाये । एसे वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये । मुख्यालय के निर्देश में दिनांक 01.06.2025 से 15.06.2025 तक निजी वाहनों को व्यासायिक वाहन के रूप प्रयोग करने वाले के विरूद्ध चलने वाले 15 दिवस अभियान के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि जनपद में अभियान के दौरान विशेष रूचि लेकर चेकिंग अभियान चलाया जाये । चेकिंग में निजी वाहनों को व्यासायिक वाहन के रूप प्रयोग करने वाले के विरूद्ध प्रवर्तन तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किया जाये । गोष्ठी में धनंजय शर्मा उ0नि0 यातायात व अन्य उ0नि0 / मु0आ0 यातायात मौजूद रहें ।