देवल संवाददाता, गोरखपुर ।गोरखपुर के दक्षिणांचल में मंगलवार की सुबह से अचानक हड़कंप मच गया। तकरीबन 7 से 8 बजे के बीच इलाके में तेज धमाके की आवाज लोगों को सुनाई दी। ये आवाज, महादेवा बाजार, सिकरीगंज उरुवा, गोला, बेलघाट ,हरपुर, बारी गांव , देहरा टिकट ,समेत अन्य आस पास के इलाकों में सुनने से अफरा तफरी का माहौल बन गया।
लोगों ने बताया कि यह आवाज इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर निकल आए। कई लोगों ने बताया कि आवाज के साथ उनके मकानों तक में कंपन महसूस हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आवाज कुछ क्षणों के लिए इतनी जोरदार थी सभी लोग डरे हुए हुई महसूस कर रहे हैं। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आवाज किस कारण से हुई। क्षेत्र में किसी तरह की दुर्घटना, विस्फोट या वायुसेना की गतिविधि की पुष्टि नहीं हो पाई है।
धमाके की आवाज सुन पुलिस भी सक्रिय हो गई। एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि धमाके की आवाज सुन मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन वहां कोई आपत्तिजनक चीज नहीं दिखी। पुलिस जांच कर रही है।