देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेश मिड डे मील वर्कर यूनियन के बैनर तले रसोईयों ने विरोध प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। आशा वर्कर की जिलाध्यक्ष तारा देवी व मिड डे मील वर्कर की अध्यक्ष सुनीता ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। मांग की कि भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार न्यूनतम वेतन, ईपीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी सहित सामाजिक सुरक्षा अनुमन्य की जाए। विद्यालय बंद होने की दशा में निष्कासन के बजाए अन्य विद्यालयों में समायोजन का प्रावधान किया जाए। इस मौके पर अनीता, फूलमती, कविता, चंपा, सरोज, संगीता, सुनीता, अनीशा देवी आदि मौजूद रहीं।