आमिर, देवल ब्यूरो ,धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उत्तरगावां गांव में सपा नेता पवन प्रताप पाल के घर पर रामचरित मानस का दो दिवसीय पाठ पूर्ण हुआ। चन्द्रशेखर पाल के नेतृत्व में दिल्ली से चलकर आये सभी पाठकर्ता जन्मांध दिव्यांग हैं जिन्होंने ब्रेल लिपि में लिखे हुये रामचरित मानस का सस्वर वाचन किया। इस अवसर पर डा. सहदेव पाल, आशीष पाल, शोभनाथ, दूधनाथ पाल, दीनानाथ, इन्द्र राज, रूबी, मनीष सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।