देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। ओबरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 दीनदयाल नगर बस्ती में एनटीपीसी ने शिविर लगाकर आमजनमानस को नशा के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। बाद आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं वितरित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी ने संकल्प हास्पिटल के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार व समाज को बुरी तरह प्रभावित व बर्बाद करता है। इसे हम सब को मिलकर हराना है। साथ ही जागरूकता शिविर में पहुंची जनता को संकल्प हास्पिटल की सेवाओं का लाभ लेने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ओबरा ने प्रेरित किया। कहा कि चोपन में खुले संकल्प हास्पिटल का लाभ हमारे ओबरा की जनता को ज्यादा से ज्यादा मिले, इसके लिए हम अपने सभासदों के माध्यम से पूरे नगर को जागरूक करेंगे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सके। संकल्प नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र क्षेत्र में जन स्वास्थ्य और सामाजिक पुनर्वास की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस केंद्र का संचालन सोसाइटी फॉर वॉलंटरी एक्शन एंड रिसर्च द्वारा किया जा रहा है जो नशा मुक्ति स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में सक्रियता से कार्यरत है। 15 बिस्तरों वाले इस केंद्र में शारीरिक मानसिक और सामाजिक पुनर्वास की समूचित व्यवस्था की गई है। स्वर की टीम केवल केंद्र तक सीमित नहीं है, बल्कि गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक करते हुए अपने केंद्र से जोड़ने का प्रयास निरंतर कर रही है। जागरूकता शिविर में स्थानीय सभासद अजीत ने भी संकल्प हास्पिटल के प्रयास की सराहना किया। शिविर में संकल्प टीम से अक्षत शुक्ला, राजेश अग्रहरि, आशुतोष, मनीष यादव, नीशु, विभा पटेल, नर्स बिंदु आदि मौजूद रहे।