भाजपा नेता ने आपरेशन सिंदूर से लौटे सैनिक का किया स्वागत
Author -
Dainik Deval
मई 20, 2025
0
आमिर, देवल ब्यूरो ,मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम रखवां निवासी सोनू पाल आर्मी में सिपाही पद पर कार्यरत हैं। आपरेशन सिंदूर के दौरान उनकी तैनाती सीमा पर पोखरण में की गयी थी। सीज फायर के बाद छुट्टी लेकर गांव वापस आने पर भाजपा नेता राजकृष्ण शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने सोनू पाल का स्वागत किया। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकृष्ण शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ माल्यार्पण करते हुये अंगवस्त्रम् देकर और तिलक लगाकर सैनिक सोनू के साथ उपस्थित पूर्व सैनिक संतोष यादव का भी स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व बीडीसी जितेन्द्र पाल, अध्यापक विरेन्द्र चौरसिया, विजय सेठ, विवेकानन्द गौतम, सुमित चौरसिया, संजय पाठक, साजन शर्मा, जितेन्द्र यादव, शशि पाल सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।