देवल संवाददाता,अदरी। प्रकाश नर्सिंग कॉलेज के तत्वाधान में समर डांस कैंप का उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि डायरेक्टर डॉ मनीष राय एवं न्यूरो सर्जन डॉ नितीश राय द्वारा फीता काट एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम आयोजक में अमन विश्वकर्मा एवं प्रेम वर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा की छुट्टिओ के लिए बच्चो में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से उनके अंदर एक अलग ऊर्जा मिलती है और उनको अपने कला निखरने का मौका मिलता है। ऐसे कार्यक्रम बच्चो के हिट के लिए बहुत ज़रूरी है। कार्यक्रम संयोजक ने बताया की एक महीने तक समर डांस चलेगा जिसमे बच्चो को विभिन्न प्रकार के डांस स्टाइल सिखाया जायेगा। महिलाओ के लिए जुम्बा डांस फ्री में सिखाया जायेगा। कार्यक्रम में कोई भी प्रतिभाग कर सकता है और इसका ग्रैंड फिनाले ठीक आज से एक महीने के बाद किया जायेगा। कार्यक्रम में कोरिओग्राफरी दर्शिता,ऋतांशु, आकांक्षा ने किया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ साही ने किया।