देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। अधिवक्ताओं के आर्थिक सहयोग के लिए वृहस्पतिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता भोला सिंह यादव की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन व सोनभद्र बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए दोनों बार अलग-अलग अधिवक्ता कल्याण न्यास बनने पर विचार विमर्श किया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए अधिवक्ता कल्याण न्यास का गठन एक दूरदर्शी एवं अधिवक्ताओं के हित में है। कहा कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी अधिवक्ता कल्याण न्यास के गठन के लिए तैयार हैं। वहीं सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार चौबे ने कहा कि अधिवक्ताओं का समग्र विकास तभी होगा, जब हमें किसी आकस्मिक समय पर बार आर्थिक सहयोग करेगा। अंत में दोनों संगठनों ने अपना अलग-अलग अधिवक्ता कल्याण न्यास बनाने पर विचार-विमर्श किया। अंत में सर्वसम्मति से अधिवक्ता कल्याण न्यास के गठन के लिए सोनभद्र बार एसोसिएशन की तरफ से अधिवक्ता विनोद कुमार चौबे व शारदा प्रसाद मौर्य को व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की तरफ से पवन कुमार सिंह व राजेश कुमार यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर राजेश कुमार मौर्य, प्रदीप कुमार मौर्य, सुरेश सिंह कुशवाहा, राम गुल्ली यादव, चंद्र प्रकाश सिंह, विमल प्रसाद सिंह, प्रेम प्रताप विश्वकर्मा, कामता प्रसाद यादव, रमेश चंद्र सिंह, टीटू गुप्ता, शाहनवाज आलम खान, राजकुमार सिंह, अविनाश यादव आदि मौजूद रहे।