कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में जन सामान्य को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा संचालित हर घर जल योजना के विभिन्न परियोजनाओं में आ रही समस्याओं के समाधान तथा हर घर जल सर्टिफिकेशन के संबंध में समीक्षा बैठक की।
बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि जनपद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 571 योजनाएं हैं, जिसमें 1573 राजस्व गांव सम्मिलित हैं, इसमें 316569 गृह संयोजनों के सापेक्ष अब तक 310459 (98.07%) गृह संयोजन कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि 881 राजस्व गांवो में जलापूर्ति हो रही है, अन्य योजनाओं में कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न योजनाओं में भूमि विवाद से संबंधित समस्याओं के निराकरण के स्थिति की योजनावार समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीपी सिंह जिला समन्वयक जल जीवन मिशन द्वारा भूमि विवाद संबंधी समस्याओं को हल कराने में रुचि न लेने और संबंधित उप जिलाधिकारी से इसके संबंध में समन्वय न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा अधिशासी अभियंता जल निगम को सीपी सिंह के विरुद्ध शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जूनियर अभियंता जल निगम को भूमि विवाद से संबंधित अवशेष समस्याओं को संबंधित उप जिलाधिकारी से मिलकर त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए, इसी के साथ ही उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को जल जीवन मिशन से संबंधित समस्याओं को त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के कार्यों के दौरान क्षत्रिग्रस्त मार्गो के रेस्टोरेशन के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिव व पंचायत सहायक आदि के माध्यम से कराए गए जल जीवन मिशन के कार्यों के सत्यापन में प्राप्त कमियों को तत्काल दूर करने हेतु संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया। उन्होंने सत्यापन में नल संयोजन के असंतुष्ट लाभार्थियों से समन्वय कर उनका फीडबैक प्राप्त करने तथा उनकी समस्याओं के निदान करने हेतु भी निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत आईईसी/आईएसए को जनमानस को जल के उपयोग एवं संचय के प्रति जागरूक करने, योजना के लाभों की जानकारी देने तथा कनेक्शन से छूटे हुए परिवारों को प्रेरित कर उनका कनेक्शन करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं में तीव्र गति से कार्य करने एवं कार्यस्थल पर टीपीआई एवं जल निगम के इंजीनियरों को निरंतर गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए और सभी योजनाओं को उनकी विशिष्टियों के अनुरूप अपेक्षित समय में पूरा किया जाए।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम एवं वन विभाग व कौशल विकास मिशन सहित जल जीवन मिशन एवं कार्यदाई संस्थाओं के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।