आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ बक्शा इकाई का त्रैवार्षिक अधिवेशन/निर्वाचन कम्पोजिट विद्यालय विशेषरपुर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ जहां सभी पदों पर एक-एक नामांकन हुआ जिससे सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुये। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। साथ ही कहा कि वर्तमान शिक्षक कर्मचारी विरोधी सरकार हम शिक्षकों का जीना मुहाल कर दी है। शिक्षक हित का कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। न प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति, न स्थानांतरण समायोजन, न कैशलेश चिकित्सा व्यवस्था लागू हो रही है और न ही पुरानी पेंशन, इन सबके लिए चरणबद्ध तरीके से लड़ाई लड़ना होगा। चुनाव अधिकारी रवींद्र बहादुर सिंह एवं चुनाव पर्यवेक्षक राय साहब यादव ने संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला महामंत्री शिवकुमार सरोज ने शपथ ग्रहण कराया जिसमें अध्यक्ष जयसिंह यादव, उपाध्यक्षगण बंग बहादुर यादव, अनीता मौर्या, राम सजीवन, मंत्री इंद्रजीत पाल, संयुक्त मंत्री गण राकेश मौर्या, सभाजीत, कोषाध्यक्ष इंदुकांत मिश्र, लेखाकार अरविंद यादव, आय व्यय निरीक्षक ओम प्रकाश, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र यादव आदि रहे। इस दौरान ग्राम प्रधान मनी लाल यादव ने छात्र—छात्राओं को गोल्ड मेडल, ट्राफी एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लाल साहेब यादव, नरेंद्र यादव, सुशील यादव, अवनीश यादव, संजय सिंह, रामनयन यादव, सौरभ श्रीवास्तव, मदन लाल, नीरज, विशाल यादव, धर्मेंद्र मौर्या, इंद्र बहादुर यादव, राजेश यादव, ओम प्रकाश, राहुल सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।