देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर के इंडियन ट्रेनिंग सेंटर में वृहस्पतिवार को एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला प्रभारी अनिल सिंह ने शंभू नारायण सिंह के साथ दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन आज की जरूरत है। अलग-अलग तिथियों पर चुनाव कराए जाने से राजस्व की क्षति होती है। इस राष्ट्रीय क्षति को रोकने का एक ही विकल्पएक राष्ट्र एक चुनाव है। जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि सरकारी विभाग के जो अधिकारी एवं कर्मी पूरे वर्ष किसी न किसी चुनाव को करने व उसकी योजना बनाने में व्यस्त रहते हैं, जब पूरे राष्ट्र का चुनाव एक साथ होगा तो सरकारी अमला जनहित के कार्यों को गंभीरता से लेगा। जिलाध्यक्ष नंदलाल ने कहा कि भाजपा सरकार कभी भी चुनावी लाभ के लिए किसी मुद्दे को जिंदा नहीं रखती है, बल्कि यह राष्ट्रहित और जनहित में समस्या रूपी मुद्दे को ही खत्म कर देती है। इसका उदाहरण है राम मंदिर, धारा 370, एक राष्ट्र एक शिक्षा, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड और इसी कड़ी में आज की जो मांग है एक राष्ट्र एक चुनाव जो निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की यह सरकार पूर्ण करके रहेगी। इस मौके पर इंडियन ट्रेनिंग सेंटर के संचालक आनंद प्रकाश गुप्ता, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य राजेंद्र यादव, स्पेस समिति के सेक्रेटरी राजकुमार, प्रसन्न पटेल, धनंजय दूबे, बृजेश श्रीवास्तव, महेश मिश्र, रोली सिंह आदि मौजूद रहे।