आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अलीखानपुर में पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षियों ने लाठी डंडे से एक परिवार पर हमला कर 3 लोगों को घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
पुलिस के मुताबिक उक्त गांव निवासी सतीश यादव मंगलवार रात को अपने घर पर मौजूद थे तभी रात में लगभग दस बजे गांव के विजय यादव, लकी और एक युवक के साथ सतीश यादव पर लाठी—डंडे से हमला कर दिया। हमले के दौरान बीच—बचाव करने आये सतीश के रिश्तेदार अंकित और विकास यादव को भी लाठी—डंडे से पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पिटाई से सतीश और विकास के सर में काफी चोट आई है। रात में ही घायलों ने थाने पर पहुचकर नामजद तहरीर दिया।
इस बाबत पूदे जाने पर थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षियों ने मारपीट दिया था। तहरीर मिलते ही विजय यादव, लकी और सुजीत के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।