कोतवाली, आजमगढ़। अमन सिंह S/O अवनीश कुमार सिंह निवासी मोहल्ला आराजीबाग आजमगढ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि दि. 30.3.25 को शाम को मै चौक पर देवी जी के मंदीर दर्शन करने हेतु निकलकर एक परिचित श्री ज्ञान प्रकाश श्रिवासतवा के दुकान पर बैठा था तभी मंजीत सिंह अपने नं0 86018XXXXX से मेरे नं0 8299XXXXXX पर काल किया मैने उससे बताया की मै चौक पर श्री ज्ञान प्रकाश के दुकान पर बैठा हुँ । वहा आकर मंजीत सिंह और हर्षीत मेहलोत्रा आकर मुझे मां- बहन कि गाली देने लगे और भीड़ इकठ्ठा कर लिया जान मारने कि नियत से मंजीत ने गला दबाकर जान से मारने कि नियत से मंजीत ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया तथा हषीत कड़ीया उठाकर सर पर जान से मारने का प्रयास किया जो मेरे आख मे आ लगी तथा आंख से धुंधला दिख रहा है । रवी गुप्ताजो कि भीड़ा का भाग था व अन्य 10-12 लोग पीठ पर सिने पर हाथ मे मुझे मारा किसी तरह मै अपनी जान बचाकर वहां से भागा और कोतवाली आया । उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 162/25 धारा 3(5),109,115(2),352,351(3) बीएनएस दि. 30.3.25 को पंजीकृत किया गया। दिनांक 14.5.25 को नि0अ0 रफी आलम, मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. पंकज गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता निवासी सदावर्ती चौक थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 27 वर्ष, 2 . नीरज गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता निवासी सदावर्ती चौक थाना कोतवाली आजमगढ उम्र 22 वर्ष को समय 20.50 बजे बाजबहादुर से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया , अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।