कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशानुसार जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीते शनिवार की रात्रि मे थानाध्यक्ष थाना जैतपुर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र के पक्खनपुर स्थित गौशाला मे आज पुनः कुछ व्यक्ति पिकअप से आने वाले है जो पूर्व मे घटना कारित किये है । मुखबीर की सूचना पर थानाध्यक्ष जैतपुर द्वारा तत्काल थाने की द्वितीय मोबाइल को बताये गये स्थान पर पहुँचने के लिए अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष जैतपुर मय पुलिस टीम के सरकारी वाहन से रामगढ़ होते हुए ग्राम लखमीपुर के रास्ते पक्खनपुर गौशाला पहुंचने वाले थे की गौशाला से एक पीकप निकल कर चैनपुर की तरफ जा रही थी शंका होने पर पुलिस टीम द्वारा उस पिकप का पीछा किया गया तो पुलिस वालों को देखकर पीकप और तेज भागने लगी ब्रहमबाबा के पास आगे से द्वितीय मोबाइल व पीछे से थानाध्यक्ष मय हमराहियान के मदद से घेर लिया गया । पुलिस का घिराव देखकर पिकप मे बैठे बदमाश भागने लगे । अन्धेरे का फायदा उठाकर तीन बदमाश भाग खड़े हुए तथा एक बदमाश ब्रहम बाबा मंदिर की तरफ भागने लगा जिसका पीछा पुलिस वालों द्वारा किया गया आड़ पाकर पुलिस वालों को गाली देते हुए जान लेवा हमला किया जिससे हमराही का0 बृजेश यादव बाल बाल बचे तब पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ मे पुलिस की गोली से बदमाश मो0 दिलशाद पुत्र मोहम्मद निवासी ग्राम मेहियापार थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ के पैर मे गोली लगी जिसको तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी भियांव भेजा गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक अदद तमंचा .315 बोर व दो अदद खोखा .315 बोर तथा एक अदद वाहन बोलेरो पिकप मैक्स UP 50 DT 6221 बरामद किया गया तथा अन्य बदमाश 01.परवेज पुत्र लंगड़ निवासी ग्राम शाहपुर सरैया थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ 02.तबरेज पुत्र लंगड़ निवासी ग्राम शाहपुर सरैया थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ 03. दानिश पुत्र मुनमुन ग्राम मेहियापार थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है मुख्य अभियुक्त दिलशाद उर्फ करिया उर्फ कोट्टा पूर्व में अपना नाम बदल-बदल कर अपराध करता था ।
अज्ञात बदमाशों द्वारा कर्मचारियों को बंधक बनाकर क्रमशः दो-दो गोवंश पिकप से उठाकर ले जाने के मामले में पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
फ़रवरी 16, 2025
0
Tags