कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जनपद के महत्वपूर्ण धार्मिक पर्यटन स्थल श्रवण क्षेत्र धाम में निर्माणाधीन पर्यटन विकास कार्यों एवं वहां आने वाले श्रद्धालुओं हेतु उपलब्ध जन–सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रवण क्षेत्र धाम में स्थापित प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा के पास विकसित किया जा रहे आकर्षक पार्क एवं वहां पर भगवान श्री हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना हेतु फाउंडेशन के कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पार्क के साथ–साथ श्रवण क्षेत्र धाम में निर्माणाधीन समस्त पर्यटन विकास कार्यों में तेजी लाने और समस्त कार्यों को आगणन की विशिष्टियों एवं पूरी गुणवत्ता के साथ अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने संपूर्ण श्रवण क्षेत्र धाम परिसर एवं उसके आस–पास निरंतर साफ–सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने अकबरपुर–अयोध्या मार्ग पर जनपद–अंबेडकर नगर अयोध्या बॉर्डर पर प्रस्तावित दशरथनंदन द्वार के निर्माण हेतु निर्धारित स्थल का भौतिक निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।