देवल संवादाता, अशोक ठाकुर कोपागंज। कोपागंज विकासखंड के ग्रामसभा कोइरियापार में बन रही नाली निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीण काफी नाराज हैं।आरोप लगाया कि सफेद बालू व खराब इट का प्रयोग कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो सही नही है।ग्रामीणो ने कार्य को रोकने की चेतावनी दिया है कि अगर कार्य सही नही हुआ तो उसे रोक दिया जाएगा।कहा की वर्षो बाद नाली का निर्माण कराया जा रहा है वह भी ठीक नही है।ग्रामीण नौशाद अंसारी,शौकत अंसारी,संतीश पांडेय,अजीम, सोहेल,आदि ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नाली निर्माण सही सामग्री से नही हुआ तो कार्य को रोक दिया जाएगा।मांग किया की अधिकारी मौके पर पहुंच उसकी जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करे जिससे कार्य सही से हो सके।