देवल संवाददाता, गोरखपुर ।रअसल, गीडा इलाके के अमटौरा गांव में मंगलवार को साइकिल हटाने को लेकर विवाद में पड़ोस में रहने वाले आरोपियों ने शिवधनी निषाद (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद घर के बाहर लगे छप्पर में आग लगाकर मनबढ़ फरार हो गए। इस घटना में लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने एक दरोगा व दो आरक्षी के निलंबित कर दिया।
गीडा थाना क्षेत्र के अमटाैरा गांव में शिवधनी हत्याकांड मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने लापरवाही बरतने पर गीडा थाने में तैनात दरोगा अजय राज यादव, आरक्षी जितेंद्र यादव और आशीष वर्मा को निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
सूत्रों की मानें को पहले दिन विवाद के बाद अगर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की होती तो ये घटना नहीं हो पाती। इसी की आशंका को देखते हुए इस कार्रवाई को जोड़कर माना जा रहा है।
दरअसल, गीडा इलाके के अमटौरा गांव में मंगलवार को साइकिल हटाने को लेकर विवाद में पड़ोस में रहने वाले आरोपियों ने शिवधनी निषाद (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद घर के बाहर लगे छप्पर में आग लगाकर मनबढ़ फरार हो गए। गोलीबारी में शिवधनी के साथ ही उसकी पत्नी हेमलता के बाएं हाथ में गोली लग गई।
गोली लगने के बाद दंपती को पीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिवधनी को मृत घोषित कर दिया। घटना वाले दिन पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि पांचवे आरोपी को पुलिस ने अगले दिन गिरफ्तार कर जेल भेद दिया था।