देवल संवादाता,आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ आजमगढ़ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र के माध्यम से छह दिसंबर को अवकाश घोषित करने की मांग की है। संघ के जिला महामंत्री दयाराम यादव ने कहा है कि गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस का अवकाश परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों की अवकाश तालिका की सूची में 24 नवंबर (रविवार) को दर्ज है जबकि सिख कैलेंडर के अनुसार शहीदी दिवस 06 दिसम्बर (शुक्रवार) को है। इसके अनुसार पंजाब व चंडीगढ़ आदि प्रदेशों में अवकाश छह दिसंबर को घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश के बेसिक विद्यालयों के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में 06 दिसंबर को अवकाश घोषित करने की कृपा करें।