देवल संवाददाता, आजमगढ़।दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर दाखिल किये गए नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को पूरी हो गई। जांच में सभी प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाये गए। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब सोमवार को नाम वापसी का होगा। नाम वापसी के बाद ही स्पष्ट होगा कि बार चुनाव में कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे रहेंगे। दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच सरगर्मियां बढ़ गयी है। गुरुवार और शुक्रवार को 22 पदों के लिए नामांकन की तिथि तय की गयी थी। नामांकन के दो दिनों में कुल 56 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपना पर्चा भरा। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गयी। बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार सिंह एडवोकेट ने बताया कि जांच में सभी प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाए गए। किसी भी प्रत्याशी के नामांकन पत्र में कोई भी त्रुटि नहीं थी। सोमवार 9 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लिये जाने की तिथि निर्धारित है। नामांकन पत्रों के वापस लिये जाने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी की कितने प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। उधर जैसे उस चुनाव की तिथि करीब आती जा रही है, प्रत्याशियों ने संपर्क अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध में अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। हड़ताल होने के कारण प्रत्याशियों के बीच चुनाव प्रचार का पूरा अवसर मिला।