आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में रविवार को लगभग 4 बजे बड़े ही धूमधाम से वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे, उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश रेखा दीक्षित, सपा एमएलसी शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली प्रमुख रूप से शामिल रहे। रानी की सराय के पास स्थित आजमगढ़ पब्लि क स्कूल के प्रांगण में रविवार को वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन विद्यालय के स्काउट गाइड और स्केटिगं के छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथियों का अभिवादन कर किया गया। मुख्य अतिथि रेखा दीक्षित विशेष अतिथि प्रदीप कुमार दबुे, विद्यालय के संस्थापक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, मुख्य रूप से उपस्थित रहे वही मोहम्मद नोमान ने विद्यालय की उत्कृष्ट उपलब्धियों को सराहा। छात्रों एवं छात्राओं द्वारा कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मुशायरा प्रस्ततु किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस दौरान हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट परिणाम लेन वाले पांच छात्रों को लेपटॉप एवं 13 छात्रों को टैबलेट एवं सभी को ट्रॉफी और प्रणामपत्र से सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय परिवार को बधाई दी। शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि १३ वर्ष पूर्व उन्होंने इस विद्यालय की बुनियाद रखी थी और अगर ऊपर वाले ने चाहा तो बहुत जल्द ही ऐसी ही एक संस्था मुबारकपुर में भी खुलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जिसे किसी भी दौलत से खरीदी नहीं जा सकती। इसलिए अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दे, शिक्षा बाकि सब बाद में है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस विद्यालय की स्थापना पैसा कमाने के लिए नहीं बल्कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए खोला है और जिस दिन उन्हें इस बात का एहसास हो जायेगा कि वह बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं दे सकते तो उसी दिन वह इस विद्यालय को किसी अच्छे संसथान के सुपुर्द कर देंगें।