कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
अंबेडकरनगर पुलिस द्वारा #मिशन_शक्ति_अभियान_5 के तहत कराए जा रहे सुलह समझौते के क्रम में मंगलवार को महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों को बुलाकर महिला थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी व म0उ0नि0 सुषमा व महिला हेल्प डेस्क कर्मचारीगण आरक्षी प्रिया मिश्रा व आरक्षी सविता द्वारा मध्यस्थता की गई । पीड़िता का पति शराब पीता था ,जिसके कारण कभी-कभी अपनी पत्नी से लड़ाई करता था । जिस कारण से आपसी संबंध में अलगाव उत्पन्न होने लगा था । जिससे परेशान होकर पत्नी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया । पति को बहुत समझाया गया परिवार को संभालने के लिए बताया गया । जिससे पति द्वारा कहा गया कि मैं अपने में बदलाव लाऊंगा और अपने परिवार को सही से रखूंगा । इस बात पर आपसी सहमति से सुलह समझौता कराकर विदा किया गयाl