आमिर, देवल ब्यूरो ।जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कुंभ 2025 सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि कुंभ मेला से पूर्व सड़कें ठीक कर लिया जाए। मुंगरा बादशाहपुर क्रॉसिंग के पास डिवाइडर लगाए जाने के साथ ही पुलिस की ड्यूटी लगाई जाने के निर्देश दिए जिससे जाम की समस्या न होने पाए। उन्होंने साइनेज बोर्ड लगाने, ट्रैफिक व्यवस्था, सीसीटीवी, शौचालय पर विस्तार से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियां पूर्ण कर ले जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में कठिनाई का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।