देवल संवाददाता, आजमगढ़। कृषि निदेशक महोदय, उ०प्र० एवं जिलाधिकारी महोदय, आजमगढ़ के निर्देश क्रम में कृषि सूचनातंत्र सुदृढीकरण योजना एवं नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयल सीड्स) योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय कृषक गोष्ठी/ एग्रोक्लाईमेटिक जनपद स्तरीय मेला/तिलहन मेला का आयोजन कृषि भवन परिसर सिधारी, आजमगढ़ में दिनांक-03/12/2024 को कृषि विभाग-आजमगढ़ द्वारा विशिष्ट अतिथि श्री श्रीकृष्ण पाल जिलाध्यक्ष भाजपा, आजमगढ़ की मौजूदगी में किया गया। मेले की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय, आजमगढ़ द्वारा कृषकों को कृषि विविधीकरण अपनाये जाने हेतु जागरूक करते हुए इसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा कृषि एवं संवर्गीय विभागों द्वारा कृषक हित में चलायी जा रही योजनाओं के लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया गया। कृषि वैज्ञानिक श्री रणधीर नायक द्वारा कृषि एवं संवर्गीय उद्योगों को अपनाते हुए शहर में पलायन से बचने का सुझाव दिया गया। कृषि के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य, कुक्कुट, रेशम पालन को अपनाते हुए अपनी आय में वृद्धि करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के सुदूर क्षेत्रों से आये तमाम कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा, आजमगढ़ के वैज्ञानिक डा० अखिलेश यादव द्वारा तिलहनी फसलों की खेती पर विस्तृत चर्चा करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया। वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए डा० मुलायम यादव द्वारा फसल प्रबन्धन पर कृषकों को विस्तार से जानकारी देते हुए इसके लाभ से परिचित कराया गया एवं मक्का एवं तिलहनी फसलों की खेती के लाभ बताये गये। उप कृषि निदेशक, आजमगढ़ श्री मुकेश कुमार द्वारा विभागीय योजनाओं में कृषकों को देय अनुदान की जानकारी दी गयी। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को धान/ गन्ना की पराली न जलाये जाने के सम्बन्ध में बताया गया तथा उसको सड़ाकर खेत में प्रयोग करने के सुझाव दिया गया। उक्त के अतिरिक्त तिलहनी फसलों को अपनाने, कृषि के साथ-साथ एफ०पी०ओ० तथा अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ लेते हुए उन्हें भी अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
किसान मेले में कृषि एवं संवर्गीय विभागों द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाकर मौके पर कृषकों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पी०पी० राय पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा आजमगढ़, श्री परीक्षित खटाना मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़, श्री गोपाल दास गुप्ता संयुक्त कृषि निदेशक, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़, श्री मुकेश कुमार उप कृषि निदेशक आजमगढ़, कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा, आजमगढ़ के वैज्ञानिकगण एवं पशुपालन विभाग के प्रतिनिधि आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।