दैनिक देवल सोनभद्र। परिषदीय विद्यालयों के सर्वांगीण विकास के लिए ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण का कार्यक्रम शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र रौप में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे व विशिष्ट अतिथि जीत सिंह खरवार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कंपोजिट विद्यालय रौप के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश शुक्ला नए प्रधानों को शिक्षकों के साथ तालमेल बिठाकर शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने, विद्यालयीय विकास व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं बच्चों तक सुलभ बनाने के लिए अपील की। एसआरजी विद्यासागर ने डीबीटी, ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर, एमसी के कार्य व दायित्व, आउट ऑफ़ स्कूल बालक शिक्षा, खेलकूद प्रतियोगिता, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान आदि पर विस्तार से चर्चा की। एमआरपी हृदेश कुमार सिंह निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। मुख्य अतिथि ने मिशन कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए स्कूलों को उत्कृष्ट बनाने के लिए ग्राम प्रधानों एवं शिक्षकों कि सराहना की। बीईओ धनंजय कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। स्मोकिंग शिक्षक समेत अभिभावक उपस्थित रहे।