देवल संवादाता,मऊ। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आई०टी०आई० मऊ, के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को प्रातः 10:30 बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आई०टी०आई० कैम्पस सहादतपुरा मऊ मे किया जायेगा। रोजगार मेले उ० प्र० परिवहन निगम डिपो मऊ,रिक्त पद-25,शैक्षिक योग्यता,8वी पास, हैवी लाइसेन्स 02 वर्ष पुराना, चालक की लम्बाई 5 फुट 3 इंच, उम्र 24 से 45 वर्ष,वेतन रू0-17500,कार्य करने का स्थान मऊ। एस०बी०आई० लाईफ इन्श्योरेन्श कम्पनी,पद-बीमा सलाहकार,योग्गता स्नातक, वेतन-17000,उम्र 18 से 45 कार्यस्थल मऊ। बालाजी जरी उद्योग मऊ,पद-मशीन ट्रेनी,योग्यता हाईस्कूल,इण्टरमीडिएट,उम्र 18 से 35,वेतन-10000,कार्यस्थल मऊ। एस०के० इलेक्ट्रनिक्स फरूखाबाद, पद-इलेट्रिशियन एवं इलेक्ट्रनिक मैकेनिक,योग्यता आई०टी०आई० इलेट्रिशियन, फिटर,उम्र 18 से 30, वेतन-11500, कार्यस्थल गोरखपुर, कानपुर,फरूखाबाद,गाजियाबाद आदि कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल rojgaar Sangam.up.gov.in पर अपनी आई०डी० एवं पासवर्ड बनाते हुए अभ्यर्थी अपना पंजीयन पूर्ण करने के बाद मेले मे प्रतिभाग कर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त कर सकेगें।